चतरा, सितम्बर 2 -- हंटरगंज. निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के बहेरी गांव स्थित एक कुआं में डूबने से मंगलवार को एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक बहेरी गांव के अशोक लाल का पुत्र साहिल कुमार है। साहिल अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुआं पर स्नान करने गया था। इस दौरान कुएं के पिंड से उसका पांव फिसल गया और कुएं में गिर गया। साहिल के साथ गए उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी गांव में आकर दिया इसके बाद साहिल के परिजन और गांव के ग्रामीण कुआं पर पहुंचे और साहिल को कुआं से बाहर निकलने में जुट गये। कुआं में अधिक पानी होने के कारण डीजल पंप लगाकर कुआं को सुखाया गया। इसके बाद स्थानीय मुखिया बबलु कुमार मेहता खुद कुआं में उतरकर युवक के शव को बाहर निकाला। युवक की मौत के बाद बहेरी गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं युवक के माता-पिता का रो-रो कर बुर...