चतरा, जून 1 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जांगी पंचायत के चौराही गांव में शनिवार को कुआं में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक इसी गांव के 42 वर्षीय प्रभु यादव था। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि वह सुबह जानवर चराने के लिए घर से निकला था। दोपहर तक घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। इसके बाद अचानक ग्रामीणों की नजर कुएं की ओर गया तो देखा कि प्रभु यादव कुआं में डूबा हुआ है। ग्रामीणों के हो हल्ला पर आस-पास के लोग पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद उसे कुंआ से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजन व ग्रामीणों से जानकारी ली। इसके बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।...