गोड्डा, नवम्बर 8 -- पोडै़याहाट, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के महढा़ गांव में कुआं में डूबने से 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृतिका की पहलचान राजेश किस्कू की पत्नी मिनी मुर्मू के रूप में हुई है। जिसे एक दो साल की छोटी बच्ची है। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने दमाद पर हत्या का आशंका जताया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।और बराबर किसी बात को लेकर विवाद होती रहती थी। वर्ष 2022 में पथरगामा थाना क्षेत्र के कैरबनी गांव से मृतिका की शादी महढा़ गांव निवासी राजेश किस्कू के साथ हुई थी। जिससे एक छोटी बच्ची पूनम किस्कू है। हांलाकि घटना के बाद मृतिका के पति राजेश किस्कू का कहना कि पत्नी का मानसिक स्...