सिमडेगा, नवम्बर 21 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र के स्कूलटोली के एक कुआं में गिरने के कारण एक ग्रामीण की मौत हो गई। बताया गया कि जुसाफ डांग मंगलवार से ही घर से लापता था, परिजनों ने काफी खोजबीन किया परंतु कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने कुआं में एक शव को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो एवं ओपी प्रभारी विनय कुमार को इसकी सूचना दी। सूचना के आलोक में वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने यूडी केस के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...