दुमका, जुलाई 9 -- मसलिया, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत हाडोरायडीह के मिर्धा टोला में एक 40 वर्षीय युवक के कुंआ में गिरकर मौत हो जाने से परिवार व गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक मनोज कुमार मिर्धा परिवार का एकमात्र कमाऊ पुरुष सदस्य था। मृतक मनोज के पिता की मौत भी करीब पांच वर्ष पूर्व हो चुका है। उसके भाई के मौत करीब तीन वर्ष पूर्व हो चुका है। मनोज मिर्धा की पत्नी रविता देवी के अलावा 14 वर्षीय लड़की एवं एक छोटा लड़का है। जो वर्तमान में बेसहारा हो चुका है। मनोज मिर्धा मिर्गी रोग से ग्रसित था। सोमवार सुबह करीब 6 बजे पानी लाने के लिए घर से महज कुछ दूर पर स्थित एक जर्जर कुंआ के पास जाकर कुंआ के ऊपर चढ़कर रस्सी से बाल्टी के सहारे पानी खींच ही रहा था कि अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे मनोज कुंआ में गिर गया। और घटनास्थल पर ही उसका...