कुशीनगर, सितम्बर 2 -- कुशीनगर। जल जीवन हरियाली योजना के तहत पुराने कुओं के अस्तित्व को बचाने की कवायद की जानी थी, लेकिन क्षेत्र के गांव परेवाटार के टोला फरीदपुर में जगदीश यादव के दरवाजे पर स्थित पुराने कुएं की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। 150 साल पुराने अंग्रेजों के जमाने के कुएं का अस्तित्व मिटने के कगार पर है। ग्रामीणों ने इस कुएं की मरम्मत करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यह कुआं खुला हुआ है, जिससे छोटे बच्चों और जानवरों के गिरने का अंदेशा हमेशा बना रहता है। इस कुएं की सफाई एवं मरम्मत के साथ उसे ढकने के लिए लोग कई वर्ष से ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कह चुके हैं, लेकिन आज तक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। आजिज आकर लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की। ग्रामीण रामबेलास यादव, जगदीश यादव, छट...