लातेहार, जून 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा में भागीरथी सिंह और खुरा पंचायत के बभनडीह में विनोद शर्मा के मनरेगा के बिरसा सिंचाई संवर्धन मिशन के तहत कुआं निर्माण में फर्जी तरीके से राशि निकासी की जांच में पुष्टि हो गई है। परंतु अब तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों कुआं में फर्जी निकासी के मामले की लीपापोती करने का प्रयास भी किया जा रहा है। उस पर पर्दा डालने के लिए दोनो कुआं का निर्माण आरम्भ कराने की कोशिश भी अंदर से चल रही है। बिना काम किये निकासी की गई राशि की रिकवरी की कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दे कि छेन्चा में उक्त लाभुक के कूप निर्माण का काम लगभग 55 हजार रुपये के होने के बारे में पता चला है,लेकिन एक लाख से अधिक की राशि निकाल ली गई है। वहीं बभनडीह में विनोद शर्मा की खेत मे कुआं का निर्माण शुरू भी नही हुआ है,लेकि...