देहरादून, सितम्बर 14 -- कुंआवाला में पितरों के मोक्ष के लिए रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा की शुरुआत से पहले 51 महिलाओं और क्षेत्रवासियों ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया। भगवान नाम संकीर्तन के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कथा व्यास आचार्य कालिका प्रसाद कान्हा थपलियाल ने कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हमारे जीवन में भक्ति और पितरों के महत्व अत्याधिक महत्व है। उपस्थित जन समूह ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कथा सात दिवस रहेगी। 20 सितंबर को भंडारा होगा। मौके पर आचार्य उमाकांत भट्ट, आचार्य संजय बडोनी, आचार्य दीपांशु, आचार्य अजय थपलियाल, गणेश नैथानी, रुकमणी देवी, आकाश, माहेश्वरी देवी, शांति देवी, गंगा देवी, संदीप नेगी, राजेश्वर देवी, अमन चंद, बहादुर सिंह, बलबहादुर, गीता देवी, ऋषभ ठाकुर, अंकुर चंद, माया देवी, प्रमोद यादव...