सहारनपुर, जनवरी 15 -- कुआंखेड़ा गंगा-यमुना संगम पर 21 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बिजेंद्र राणा भारी के आवास पर हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला प्रचारक अरविंद ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित होकर ही एक सशक्त और सुरक्षित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ना होगा। इसी उद्देश्य से भारी मंडल का यह कार्यक्रम कुआंखेड़ा संगम पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी दीपंकर महाराज तथा मेरठ प्रांत प्रचारक आनंद उपस्थित रहेंगे। खंड कार्यवाह चंद्रवीर ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश योगी रहेंगे। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस द...