सहारनपुर, जनवरी 1 -- क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा में श्रीमद्भागवत गीता कथा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। पं. श्रीकांत शास्त्री द्वारा कही जा रही कथा का श्रवण कर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ कथा का रसपान किया। बृहस्पतिवार को कथावाचक पं. श्रीकांत शास्त्री ने श्रीमद्भागवत गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ग्रंथ मानव जीवन को सत्य, सनातन और मोक्ष की ओर ले जाने वाला मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने बताया कि यह संसार वटवृक्ष के समान है। गीता ज्ञान के माध्यम से ही मनुष्य इस संसार रूपी बंधन से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर तक पहुंचने के लिए किसी अन्य साधन की आवश्यकता नहीं है, सच्ची श्रद्धा और भक्ति ही पर्याप्त है। कथा के दौरान नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी गईं। कथा के चौथे दिन ओंकार राणा और संतोष द...