बिजनौर, अक्टूबर 16 -- बिजनौर। कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में 'धन्वंतरि हेल्थ क्लब के तत्वावधान में 'स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तिकरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना था। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. आरती मल सेठिया विभागाध्यक्ष, कौमार भृत्य विभाग, विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज़ एंड हॉस्पिटल व विशिष्ट अतिथि संस्था निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य वक्ता प्रो. आरती मल सेठिया अपने संबोधन में महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और परिवारिक सशक्तिकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि एक स्वस्थ नारी ही स्वस्थ परिवार और स्वस्थ राष्ट्र...