बिजनौर, दिसम्बर 15 -- बिजनौर। बिजनौर स्थित कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल 8.0 द्वारा एक प्रभावशाली डेमो डे/आइडिया शोकेस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने नवोन्मेषी विचार, प्रोटोटाइप और स्टार्टअप अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के उत्साही छात्र-छात्राओं ने समाज और उद्योग से जुड़े वास्तविक समस्याओं के समाधान हेतु अपने अभिनव मॉडल और आइडिया प्रस्तुत किए। इस पहल ने छात्रों में रचनात्मकता, समस्या-समाधान क्षमता तथा उद्यमशीलता की सोच को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छा...