बिजनौर, नवम्बर 6 -- बिजनौर। कुंवर सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल ने बताया कि कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चांदपुर के संयुक्त तत्वावधान में लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज, मलेशिया के सहयोग से एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन 7 व 8 नवम्बर को किया जाएगा। यह इंटरनेशनल समिट ऑन एम्पावरिंग डेवलपमेंट थ्रू इंजीनियरिंग, साइंस एंड मैनेजमेंट टुवर्ड्स सस्टेनेबल फ्यूचर शीर्षक के अंतर्गत आयोजित होगा, जिसके मुख्य अतिथि प्रो. एमआर वर्मा (गुरुकुल कांगड़ी वि.वि. हरिद्वार), प्रो.जेपी पांडे (वीसी एकेटीयू लखनऊ) व विशिष्ट अतिथि प्रो. संदीप पोद्दार (डीवीसी लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज, मलेशिया) व डॉ. एनपीएस नारंग, प्रो. पीके गर्ग (आईआईटी रुड़की) होंगे I कॉलेज के निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल न...