उत्तरकाशी, जुलाई 19 -- जिले के सात ग्रामीण मोटरमार्ग जगह-जगह मलबा और पत्थर गिरने से आवाजाही के लिए नहीं खुल सके हैं। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर कुपड़ा-कुंसाला और गजोली-नौगांव मोटरमार्ग लंबे समय से बाधित हैं। हालांकि, कुंपड़ा-कुंसाला मोटरमार्ग की एप्रोच क्षतिग्रस्त होने पर गढ़ गाड से होते हुए विभाग ने पुलिया तैयार कर देर शाम तक पैदल आवाजाही सुचारू करने का दावा किया है। जिले में कुंसाला-कुपड़ा मोटरमार्ग, धरासू चमियारी, गजोली-नौगांव, भंकोली अगोड़ा, सौरा-ओसला, रानाचट्टी-निसणी और पाव-सिरगा मोटरमार्ग सहित कुल सात ग्रामीण सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। इनमें कुंसाला-कुपड़ा, गजोली नौगांव और भंकोली अगोड़ा मोटरमार्ग लगभग तीन सप्ताह से बाधित हैं, जहां ग्रामीणों को सड़क न खुलने से आवाजाही म...