उत्तरकाशी, जुलाई 17 -- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी के समीप पीएमजीएसवाई पुरोला के अधीन कुंसाला-कुपड़ा मोटरमार्ग के पुल की एप्रोच दीवार क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के समक्ष आवाजाही का संकट बना हुआ है। पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है, जबकि पैदल आवागमन भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और विभाग से जल्द से जल्द मार्ग को सुचारू करने की मांग रखी है। बीते 29 जून को अतिवृष्टि के कारण कुंसाला-कुपड़ा मोटरमार्ग के पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गई थी। करीब 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त होने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के साथ ही पैदल आवाजाही भी ठप हो गई थी। हालांकि अब जैसे तैसे करके कुपड़ा, कुंसाला सहित चार गांव के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त हिस्से ...