अल्मोड़ा, मई 11 -- तहसील के कुंवाली कस्बे में लावारिस सांड को रेस्क्यू कर गो सेवा सदन केंद्र भिकियासैंण पहुंचा दिया है। सांड कुंवाली कस्बे की बाजार में लंबे समय से सक्रिय था। इससे कारण लोग भयभीत थे। कुछ लोगों को वह चोटिल भी कर चुका था। भाजपा जिला मंत्री दीपक कन्नू साह ने बताया कि भूपेंद्र बजेठा, शिव बजेठा, ललित बोरा, हेम पांडे, अशोक पांडे, गिरीश जोशी आदि के सहयोग से सांड़ को रेस्क्यू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...