मिर्जापुर, मई 10 -- यूपी में सास-दामाद, समधी-समधन और दादी पोते के बाद अब दो युवतियों के बीच इश्क का नया मामला सामने आया है। मिर्जापुर में दो युवतियों ने शुक्रवार शाम थाने पहुंचकर खूब हंगामा किया। दोनों समलैंगिक विवाह पर अड़ी रहीं। उधर, घंटों तक चले पंचायत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों को उनके घरवालों के साथ घर भेज दिया। हालांकि ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। ये हैरान कर देने वाला मामला मड़िहान थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली एक युवती राधिका की बहन का ससुराल सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र के एक गांव में है। युवती अपनी बहन के घर हमेशा आती-जाती रहती थी। इस दौरान उसका संपर्क घर के पड़ोसी महिला अनीता से हो गया। दोनों मिलने-जुलने लगीं। इसके बाद दोनों एक साथ रहने की जिद करने लगीं। बुधवार को दोनों घर से लापता हो गईं। पुलिस ...