छिंदवाड़ा, जुलाई 21 -- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक युवती बिना विवाह किए ही मां बन गई। डिलीवरी होने के बाद नवजात को कचरे के ढेर में फेंक दिया। आवारा कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे। आसपास के लोगों ने देखा तो कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को जिला अस्पताल लेकर पहुची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नवजात को बाल्टी में रखकर फेंकने की घटना सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नवजात का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया है। फिलहाल पुलिस युवती के बयान पर मामले में एक युवक की तलाश कर रही है। छिंदवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक युवती ने नवजात शिशु को कचरे के साथ डस्टबिन में भरकर फेंक दिया। कु...