आरा, फरवरी 28 -- जगदीशपुर । निज संवाददाता 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में भारत के राष्ट्रपति को आने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। आमंत्रण ऑल इंडियन एंटी टेररिस्ट फ्रंट बिहार ने भेजा है। इसमें बताया गया है कि प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को इस योद्धा के सम्मान में विजयोत्सव राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है। फ्रंट के जगदीशपुर थाने के मसुढ़ी गांव निवासी शालिग्राम पाठक व उक्त संस्था से जुड़े कृष्ण बिहारी सिंह, अमित सिंह, अशोक कुमार पांडे, बबलू सिंह, जवाहर कुशवाहा, आदित्य सिंह, चंदन सिंह, अब्दुल मतली, डॉ सच्चिदानंद सिंह और डॉ विनोद चंद्र पाठक ने राष्ट्रपति को आमंत्रण पत्र भेजकर 23 अप्रैल को आने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...