बक्सर, अप्रैल 18 -- खामियां गड़बड़ी पर प्रभारी एचएम से डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण कक्षाओं का संचालन एक खुले हॉल में किया जा रहा है बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के कुंवर सिंह मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने स्पष्टीकरण की मांग की है। डीईओ ने भेज पत्र में कहा है कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि एमडीएम पंजी फरवरी माह के बाद उसे अपडेट नहीं किया गया। चखना पंजी का भी वही हाल था। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि एमडीएम संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। राशि का गबन कर लिया जा रहा है। स्कूल में एक शौचालय में ताला बंद पाया गया। साथ ही एक शौचालय का पूर्ण निर्माण नहीं हुआ है। परंतु उसका एनओसी संवेदक को दे दिया गया है। जिससे शौचालय निर्माण की पूर्ण राशि की निकासी हो गई है। कम्पोजिट ग्रांट की राशि के व...