बिजनौर, दिसम्बर 20 -- बिजनौर स्थित कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) 8.0 द्वारा इंस्टीटूशनल इनोवेशन डे के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थान में नवाचार, रचनात्मकता, अनुसंधान, स्टार्टअप संस्कृति और तकनीकी विकास को प्रोत्साहित करना तथा छात्रों व शिक्षकों में नए विचारों को विकसित करना, समस्याओं के समाधान के लिए आधुनिक और उपयोगी तकनीकों को अपनाना तथा समाज और उद्योग जगत की आवश्यकता के अनुरूप नवोन्मेषी सोच तैयार करना रहा I कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ब्रांचों से उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं ने नवाचार, तकनीक, शोध एवं उद्यमिता जैसे विषयों पर अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। कॉलेज निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल ने प्रतिभ...