पीलीभीत, जून 4 -- जंग-ए-आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रथम विधायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंवर भगवान सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। क्रांतिकारी विचार मंच उप्र के तत्वावधान में तमाम लोग पैतृक गांव बमरोली पहुंचे और पुष्पांजलि दी। क्रांतिकारी विचार मंच अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम गंगवार, हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव शुक्ला, जितेंद्र सिंह पप्पू, नीरज गुप्ता, महेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, डॉ. राम औतार शर्मा, पिंटू सिंह, सुधाकर मिश्रा, रजनीश, सियासत राजपूत, देवेंद्र पटेल, गुड्डू राजपूत, राजेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री से स्मारक स्थल बनाने की मांग क्रांतिकारी विचार मंच के संरक्षक देवस्वरूप पटेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से कुंवर भगवान सिंह की गढ़ी और समाधि स्...