आजमगढ़, मई 15 -- सरायमीर। मिर्जापुर ब्लाक परिसर में बुधवार को खंड विकास अधिकारी राजनारायन की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कुंवर नदी की साफ-सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के लिए दिशा -निर्देश दिया गया। खंड विकास अधिकारी राजनारायन ने कहा कि जिस ग्राम सभा में कुंवर नदी है, उसकी मनरेगा के तहत साफ-सफाई युद्ध स्तर पर होनी चाहिए। साथ ही शासन के मंशानुसार शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास में पात्रों को ही लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में विकास कार्य कराए जाएं। जिससे गांव का विकास भी होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि गो-शालाओं में पशुओं को खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा एकत्रित कर लिया जाए। जिससे पशुओं को खाने की कोई दिक्कत न हो। गांव में खराब हैंडपंपों का सर्वे कराकर उन...