अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कुंवर नगर कालोनी में अव्यवस्था से वहां के लोग परेशान हैं। सड़क निर्माण, जल निकासी व सफाई नहीं होने से लोगों में रोष है। लोगों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम में अनशन करेंगे। सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो हाउस टैक्स भी नहीं देंगे। कुंवर नगर निवासी अनोखे लाल ने बताया कि जल निकासी नहीं होने के कारण पानी सड़क पर भर रहा है। इससे मच्छर व जल जनित बीमारियां फैल रही हैं। मोहल्ले के लोग बीमार हो रहे हैं। एंटी लार्वा का छिड़काव, सफाई का काम नहीं हो रहा है। नगर निगम के अधिकारी व मेयर कार्यालय में शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम में अब अनशन करेंगे। सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो मोहल्ले के लोग हाउस टैक्स भी जमा नहीं करेंगे।

हिंदी हिन्द...