वाराणसी, दिसम्बर 10 -- रामनगर (वाराणसी)। पूर्व काशी नरेश डॉ. विभूति नारायण की पुत्रियों और कुंवर अनंत नारायण सिंह के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दुर्ग में टिनशेड लगाने के लिए विवाद हुआ। इस पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। रामनगर पुलिस के मुताबिक छोटी राजकुमारी कृष्ण प्रिया के छोटे बेटे ईशान किशन सोमवार को दुर्ग के उत्तरी गेट के पास कार रखने के लिए टिनशेड लगवा रहे थे। इसकी सूचना पर कुंवर अनंत नारायण सिंह ने सुरक्षा अधिकारी कैप्टन राजेश शर्मा को कार्य रोकने का निर्देश दिया। कैप्टन राजेश शर्मा काम बंद करने के लिए कहा। इसपर विवाद भी हुआ। कैप्टन राजेश ने बताया कि न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। इसके बाद भी निर्माण कार्य चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...