फतेहपुर, नवम्बर 12 -- फतेहपुर। कुंवरपुर के खस्ताहाल मार्ग चौड़ीकरण का कार्य महीनों से जारी है। चार किमी मार्ग के अलावा ब्रिज और पुलिया का कार्य अधूरा पड़ा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन से चार दिनों में एक किमी मार्ग का निर्माण हो रहा है। रास्ते में फैली गिट्टियां राहगीरों के दर्द साबित हो रही है। हादसों के साथ परेशानियां बढ़ती जा रही है। बिंदकी कुंवरपुर से फतेहपुर हाइवे को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे का चौड़ीकरण कराया जाना था। कैंची मोड़ तक उबड़ खाबड़ 5.30 मीटर के 17.2 किमी मार्ग को 12 करोड़ की धनराशि से सात मीटर चौड़ा किया जाना था। विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया के बाद सड़क के दोनो ओर मार्ग को चौड़ी करने का काम तेजी के साथ जारी किया जा चुका है। तीन से चार दिनों में एक किमी मार्ग का निर्माण हो रहा है। महीनों से जारी काम की गति धीमी होने से अभी तक ...