बदायूं, जुलाई 24 -- नगर में मंगलवार रात्रि में आसमान में ड्रोन देखा गया। इससे लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई। यह ड्रोन होली चौक के आसपास आसमान में मंडरा रहा था। रात में छत पर सोये हुए लोगों की नजर इस ड्रोन की तरफ पड़ी तो उन्होंने इसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिले में रात के समय में ड्रोन उड़ने की घटनाओं ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुए ड्रोन के उड़ने जैसे मामले अब बदायूं तक पहुंच चुके हैं। मंगलवार को रात करीब 11.40 बजे कुंवरगांव कस्बे में आसमान में ड्रोन उड़ते देखा गया। यह ड्रोन होली चौक की तरफ आसमान में काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था। रात में छत पर सोये हुए लोगों की नजर इस पर पड़ी तो वे हैरत में पड़ गए। ड्रोन काफी देर तक आसमान में रहा। सुबह लोग आपस में ड्रोन की चर्चा करते हुए दिखाई दिए। वहीं, इस मामले में थ...