बदायूं, जनवरी 3 -- कुंवरगांव। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। नगर पंचायत क्षेत्र में एक करोड़ रुपये से स्ट्रीट लाइट, शमशान भूमि स्थल और दसवां स्थल का निर्माण कार्य कराया गया। सदर विधायक ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के अनुरोध पर 30 लाख रुपये की लागत से श्मशान भूमि स्थल का निर्माण, 58 लाख रुपये से नगर में स्ट्रीट लाइटों की स्थापना तथा 10 लाख रुपये की लागत से दसवां स्थल का निर्माण कार्य कराया गया। साढ़े तीन करोड़ रुपए के नगर मे और विकास कार्य करायेये जायेगे। इसकी भी शासन से धन आंवटित हो चुका है। उद्घाटन कार्यक्रम में सदर विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार नगरों के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रही है। आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। कहा, नगर अध्यक...