बदायूं, नवम्बर 30 -- कुंवरगांव। नगर में अवैध रूप में चल रहे गुरुनानक अस्पताल के संचालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दो माह पहले इस अस्पताल में इलाज के बाद बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद अस्पताल की शिकायत मानवाधिकार आयोग से की गई थी। शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश बिनावर सीएचसी के अधीक्षक को दिए गए। बिनावर सीएचसी अधीक्षक नरेंद्र पटेल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो पाया कि अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा है। उन्होंने उल्लेख किया है कि अगर अस्पताल सील नहीं किया गया तो इसके दुष्परिणाम भविष्य में आते रहेंगे। चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने गुरुनानक अस्पताल के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह था मामला 12 सितंबर को थाना क्षेत्र के गांव हरनाथपुर निवासी निरंजन के 13 व...