देवघर, फरवरी 21 -- जसीडीह प्रतिनिधि कुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं को रेलवे की अव्यवस्थाओं के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को जसीडीह, मधुपुर और अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनें काफी विलंब से चली। इससे हजारों यात्री प्लेटफॉर्म पर फंसे रहे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अत्यधिक भीड़, तकनीकी कारणों और कुंभ मेले के कारण ट्रैफिक बढ़ जाने से ट्रेनें लेट हो रही हैं। रेल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर- 03506 टुंडला-आसनसोल कुंभ स्पेशल 15 घंटे, ट्रेन नंबर- 13006 पंजाब मेल 6 घंटे, 19 फरवरी को प्रयागराज से खुलने वाली हावड़ा-विभूति एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन पर 13:30 घंटे से पहुंची। इसके अलावा 20 फरवरी को प्रयाग से खुलने वाली विभूति एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें भी विलंब से चलने की सूचना दी गयी है। बताया जा...