मोतिहारी, जनवरी 31 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। कुंभ मेला से स्नान कर कार से घर लौट रहे पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पति,पत्नी सहित तीन लोगों की बुधवार की देर रात को गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हाइवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि कार चालक मृतक दंपति का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज गोरखपुर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला गांव निवासी गोपाल यादव (60), उनकी पत्नी सोना देवी (58) व तेजपुरवा पंचायत के अहिरवलिया गोदाव गांव के युवक अरविंद कुमार चौरसिया(28) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कुंभ स्नान से घर लौटते समय गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हाइवे पर एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्टर मार दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। सिकरीगंज थाना पहुंच...