मोतिहारी, जनवरी 31 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। कुम्भ स्नान कर कार से घर लौट रहे दंपति गोपाल यादव व उनकी पत्नी सोना देवी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत व कार चला रहे पुत्र अरुण यादव के जख्मी होने की खबर मिलते ही पूरे सटहा कचहरी टोला गांव में कोहराम मच गया। कौन जानता था कुंभ स्नान करने गए दंपति अब कभी जिंदा लौट कर नहीं आएंगे। मृतक दंपति अपने छोटे पुत्र व उसके तीन दोस्तों के साथ अरुण के कार से कुंभ स्नान करने गए थे। लौटते समय गोरखपुर के सिकरीगंज थानाक्षेत्र में पास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिंक एक्सप्रेसवे पर एक तेज गति से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार कर कार का परखच्चे उड़ा दिया था। मौत की खबर से पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक गोपाल का बड़ा पुत्र जितेन्द्र यादव रोते बिलखते कह रहे थे कि इत...