संभल, फरवरी 17 -- संभल। हिंदू जागृति मंच की ओर से सोमवार को 54 तीर्थ यात्रियों का एक जत्था प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हुआ। मंच के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं के माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर विदा किया। साथ ही वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। हिंदू जागृति मंच के राकेश रस्तोगी, मनमोहन गुप्ता, सतीश कुमार शर्मा, पंकज सांख्यधर, राजेंद्र सिंह गुर्जर, सुबोध शर्मा,गंगा रस्तोगी,सुभाष चंद्र मोंगिया आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सभी तीर्थ यात्रियों को माल्यार्पण करके और पुष्प वर्षा करके गंगा मैया की जय जयकार के साथ विदा किया। अधिवक्ता राकेश रस्तोगी ने कहा कि कुंभ स्नान से मोक्ष मार्ग का द्वार खुलता है। जो महत्व कुंभ स्नान का है वह स्थान अन्यत्र सहजता से नहीं मिलता। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हिंदू जागृति मंच की व्यवस्था के अनुस...