नई दिल्ली, जनवरी 28 -- यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला में स्नान को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया है। मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदालत में मुकदमा फाइल किया है। इस मामले में आगामी तीन फरबरी को अगली सुनवाई की जाएगी। वादी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राजनैतिक लाभ के लिए सनातनी हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। मध्य प्रदेश के मऊ में एक रैली के दौरान कहा था कि गंगा में स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होती और ना बेरोजगारी जाती है। मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी नेताओं के कुंभ स्नान पर तंस कसा था। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र म...