छपरा, फरवरी 17 -- छपरा , हमारे संवाददाता। महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु महिला व पुरुष भक्तों की भीड़ एक बार फिर से छपरा जंक्शन पर बढ़ने लगी है। सोमवार को छपरा जंक्शन की पड़ताल की गयी। सुबह के 11 बज रहे रहे थे। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची श्रद्धालु महिला भक्तों भीड़ पहले की अनुपात में कम तो थी पर लोगों में धक्का-मुक्की हो रही थी। रेल प्रशासन श्रद्धालुओं को देखते हुए 28 फरवरी तक कुंभ स्पेशल कई ट्रेन चला रखी है जो छपरा मशरक व थावे के रास्ते चलाई जा रही है। बबीता देवी बताती हैं कि वह स्नान करने के लिए छपरा जंक्शन पर आई थी लेकिन लिच्छवी एक्सप्रेस में काफी भीड़ हुई और किसी तरह से जनरल कोच में सवार होकर वह जा रही हैं। ट्रेन में टॉयलेट जाने से लेकर खाने-पीने में भी परेशानी फिर से होने लगी है । सिताब दियारा के लाल टोला की...