औरंगाबाद, फरवरी 23 -- मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 पर दशवतखाप अंजनवां के समीप रविवार की शाम एक कार पलट गई, जिसमें उस पर सवार 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में गया जिला के आमस की शारदा देवी, कृष्णकांत मालाकार, सौरभ कुमार, मीरा देवी, सुनीता देवी, सरयू मालाकार, ब्यूटी कुमारी, राजेन्द्र मालाकार, अभिषेक कुमार तथा चालक बांके बाजार थाना के इंटवां गांव निवासी सूरज कुमार शामिल है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मदनपुर में कराया गया। इनमें से सात लोगों बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग कार से कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। एक टेंपो को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में...