समस्तीपुर, फरवरी 23 -- समस्तीपुर। आरपीएफ जवान ने समस्तीपुर जंक्शन पर अपनी तत्परता से एक नेपाली यात्री की जान बचायी। उक्त नेपाली यात्री कुंभ स्नान करने को लेकर प्रयागराज जा रहा था। आरपीएफ आरक्षी ने उक्त यात्री को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जिससे उस नेपाली यात्री की जान बच सकी। इसको लेकर उक्त आरपीएफ आरक्षी को डीआरएम विनय श्रीवास्तव के द्वारा पांच हजार रुपये नगद देकर सम्मानित भी किया गया। बताया गया है कि वह नेपाली यात्री जयनगर से झूसी जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन में सवार था। समस्तीपुर जंक्शन के फ्लेटफॉर्म संख्या- 1 से अपने निर्धारित समय रात के 10 बजकर 25 मिनट पर उक्त ट्रेन खुली। ट्रेन खुलने के बाद ही चेन पुलिंग के बाद ट्रेन खड़ी हो गई। जिसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षी राजेश कुमार और आरक्षी वाटर कैरियर लखन सिंह ने तत्काल कोच को...