सीवान, जनवरी 30 -- सीवान। शहर से सटे हकाम गांव के निवासी हीरालाल कुशवाहा का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उनके परिवार में शोक की लहर है। खास बात यह रही कि घटना के समय उनकी पत्नी कुछ रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की यात्रा पर थीं। घर से निकलते समय हीरालाल पूरी तरह से स्वस्थ थे। लेकिन, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। इधर, प्रयागराज में स्नान से पहले दुखद खबर की सूचना मिलने पर बिना स्नान किए परिवार के लोग तुरंत घर के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...