देवरिया, जनवरी 29 -- रामपुर कारखाना/सलेमपुर, हिन्दुस्तान टीम। कुंभ स्नान को गई जिले की दो महिलाएं गायब हैं। इसमें एक रामपुर कारखाना व दूसरी सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। कुंभ परिसर में भगदड़ होने से परिजन हलकान रहे। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कई गांव से टोली बनाकर श्रद्धालु कुंभ स्नान को निकले। इनमें नगर पंचायत रामपुर कारखाना के शिव मंदिर वार्ड निवासी धर्मशिला देवी पत्नी बृजराज भी समूह के साथ कुंभ स्नान को दो दिन पहले निकली। बुधवार को स्नान के बाद भगदड़ का समाचार फैलते ही वह अपने समूह से अलग हो गई। इसी तरह रामपुर का खाना-खाना क्षेत्र के गौतम चक मठिया गांव निवासी सुभावती देवी पत्नी उदय लाल शर्मा भी समूह के साथ स्नान को गई थी। बुधवार को वह वह भी अपने समूह से बिछड़ गईं। दोनों महिलाओं के बिछड़ने की जानकारी होते ही परिजन आशंकित ...