हजारीबाग, फरवरी 22 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। उत्तरप्रदेश के जौनपुर में सड़क हादसे में कंडसार, नवादा समेत अन्य गांव वासियों को सरकारी लाभ दिलाया जायेगा। यह जानकारी हजारीबाग अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने दी । उन्होंने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है ।सात लोगों की मौत दिलदहलाने वाली ह्रदयविदारक घटना है। मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपया हिट एंड रन कानून के तहत नियमानुसार लाभ दिलाया जायगा। वही घायल परिवार को सतर हज़ार रुपया तक सहायता राशि दिलायी जा सकती है। इसके लिए उन्होंने कहा कि घटना जहां घटी है उसी जिले से मुआवजा राशि मिलेगी। इसके लिए मेरे कार्यालय द्वारा घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ पत्र भेजा जायेगा । बताया जाता है कि कुंभ स्नान के लिए कंडसार गावं से 10 लोग निकले थे । 19 फरवरी की देर रात सड़क दुर्घटना में सा...