पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुंभ स्नान के नाम पर पत्नी एवं बच्चे के साथ घर से निकला व्यवसायी दो दिनों से लापता हैं। जिससे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। व्यवसायी के खुश्कीबाग नागेश्वरबाग निवासी साला सूरज कुमार ने बताया कि लाइन बाजार स्थित एक ऑप्टिकल दुकान के संचालक उसका जीजा रानीपतरा निवासी मनीष कुमार चौहान अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ प्रभात कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते हैं। गुरूवार दोपहर बाद लगभग 2:30 बजे पत्नी और चार महीने के बच्चे के साथ अपनी कार से कुंभ स्नान के लिए घर से निकले। गुरूवार संध्या तकरीबन 6:30 बजे अपनी दुकान के एक कर्मी से उन्होंने व्यवसाय को लेकर बात की। शुक्रवार से उनका सुबह से फोन ऑफ आ रहा है। उनकी बहन के मोबाइल पर रिंग हुआ, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। तब से परिवार वाले लगा...