हाजीपुर, फरवरी 26 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता महात्मा गांधी सेतु पश्चिमी लेन पर मंगलवार की देर रात महाकुंभ से स्नान कर लौट रही एक युवती टेंपो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती के परिवार वालों की सहयोग से आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवती नेपाल के बीरगंज निवासी शंभू महतो के 18 वर्षीय बबीता कुमारी बताई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बबीता अपने परिवार वालों के साथ महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने परिवार के साथ टेंपू से लौट रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित टेंपो से वह गिरकर घायल हो गई। परिवार वालों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...