बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- कुंभ स्नान करने निकला किशोर पहुंच गया जम्मू जीआरपी पुलिस की मदद से लौटा अपने घर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। टीवी पर कुंभ स्नान की महिमा जानकर 13 साल का किशोर घर के लोगों को बिना बताये प्रयागराज जाने के लिए निकल गया। परन्तु, गलत ट्रेन पर बैठ जाने के कारण पहले वह दिल्ली पहुंचा और फिर दिल्ली से जम्मू पहुंच गया। जम्मू पहुंचे बालक को रोते देख किसी राहगीर ने कुछ रुपया देकर बिहार आने वाली ट्रेन में बैठा दिया। किशोर किऊल स्टेशन पर उतरकर भटक रहा था, उसे जीआरपी ने पूछताछ के बाद जयरामपुर थाना के हवाले कर दिया। जयरामपुर थानाध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि गुम हुआ बालक इसी थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी दिनेश पासवान का पुत्र जयकिशुन कुमार है। पुलिस ने बरामद बालक को परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में परिजनों द्वारा था...