सीवान, फरवरी 21 -- तरवारा, एक संवाददाता। जिले के जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा कोइरीटोला और उसरी टोला गांव से पिकअप पर सवार होकर प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने जा रहे लोगों में से एक की मौत सड़क हादसे में हो गई, वहीं करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान उसुरी टोला गांव के बीरेंद्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र रोहित प्रसाद के रुप में की गई है। बताया गया है कि करीब दो दर्जन से अधिक लोग बुधवार की संध्या 5 बजे महाकुंभ नहाने प्रयागराज के लिए निकले थे। करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास के अंधेरा मोड़ के समीप पहुंचे थे, तभी अचानक पिकअप चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और पिकअप अनियंत्रित होकर खड्ढे में पलट गयी। जिससे पिकअप में सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग उपचार ...