गिरडीह, फरवरी 1 -- डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में गुरुवार रात चोरी ने एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे सभी सामान को बिखेर दिया। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, इंस्पेटर राजेंद्र महतो, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गए। बताया जाता है कि उस समय चोरी हुई जब कोई सदस्य घर में नहीं था। गृह स्वामी पत्रकार रमेश प्रभाकर अपनी धर्मपत्नी के साथ प्रयागराज में आयोजित कुंभ में स्नान करने गए थे। उस घर में उनका भतीजा अभिषेक रहता है जो अपने होटल में था। बताया जाता है कि अभिषेक अन्य दिन की तरह होटल को बंद कर जब अपने घर में सोने आया तो देखा कि घर की लाइट जली हुई है। घर के कई कमरे में लगे पंखे भी चल रहे हैं। मुख्य द्...