आदित्यपुर, जनवरी 31 -- गम्हरिया। कांड्रा से कुंभ नहाने प्रयागराज गयीं बुजुर्ग संध्या दास मोदक (61 वर्ष) लापता हो गयी हैं। पुत्र चंदन दास मोदक कांड्रा थाना को सूचना देकर प्रयाग राज रवाना हो गये हैं। संध्या दास मोदक को खोजने परिजन समेत समाज सेवी विजय महतो प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं। बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के लिए कांड्रा से 26 जनवरी को बस से निकली थीं। 29 जनवरी की सुबह से लापता हैं। पुत्र चंदन दास मोदक ने बताया कि मां 26 जनवरी को बस से पिता श्याम पद दास मोदक के साथ निकले थे। महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान सेक्टर 24 से मां गायब हो गयीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...