चंदौली, फरवरी 3 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ में वसंत पंचमी पर होने वाले स्नान और कुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशाासन सतर्क है। रविवार को पीडीडीयू जंक्शन पर कुंभ जाने के लिए काफी स्नानार्थी पहुंचे। लेकिन मौना अमावस्या पर्व की अपेक्षा भीड़ कम रही। इससे रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित ढंग से ट्रेनों में सवार कराने के लिए आरपीएफ और जीआरपीकर्मी जुटे रहे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिं, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने स्टेशन पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...