लखीसराय, फरवरी 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र के मतासी गांव निवासी रंजीत सिंह के पुत्र सन्नी कुमार का कुंभ से स्नान कर बाइक से वापस लौटने के दौरान बक्सर जिला के जगदशीपुर के पास सड़क के डिवाइडर से टकराकर सन्नी की घटनास्थल पर ही सोमवार को मौत हो गई। सन्नी अपने मित्र शेखपुरा जिला के शुभम कुमार के साथ कुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। कुंभ स्नान कर लौटने के दौरान उसका बाइक डिवाइडर से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। सन्नी के मौत की जानकारी मिलने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव की गलियों एवं घरों के आसपास भी मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के दादा रामाश्रय सिंह गांव में पीडीएस डीलर हैं और वह अपने ससुराल जमुई जिला के सिंकदरा थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में सपरिवार रहते हैं। मृतक के पिता रंजीत सिंह झारखंड के दे...