चंदौली, फरवरी 15 -- चंदौली, संवाददाता । सदर कोतवाली के कटसिला ग्राम के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। उसके पीछे चल रही इनोवा और अर्टिगा कार भी ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद घंटों रेस्क्यू के बाद बस में सवार 10 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक कि हालत चिंताजनक देख वाराणसी रेफर कर दिया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर चार वाहनों की आपस में शुक्रवार की रात टक्कर होगी। जिसमें कुंभ से स्नान कर श्रद्धालुओं से भरी बस आंध्र प्रदेश लौट रही थी। इसके बाद वहां अफरा तफरी के साथ की चीख पुकार मच गई।लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने 10 लोगों को घाललावस्था में बाहर निकाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में बाला रमैया 65, चंना रमैया 5...