गोपालगंज, जनवरी 30 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रयागराज स्थित महाकुंभ में भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं के वापस लौटने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बुधवार की देर शाम तक छपरा जंक्शन पर उतरने के बाद सैकड़ो श्रद्धालु गोमतीनगर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के सहारे अपने घर लौटे। जबकि अन्य श्रद्धालु गुरुवार को अपने घर पहुंचे। गुरुवार को दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जत्था पैसेंजर ट्रेन से उतरा। श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में भगदड़ के दौरान अपनी जानकारी परिजनों एवं अन्य लोगों के बीच साझा किया। वैसे अमृत स्नान करने गए कई लोग अब तक घर वापस नहीं लौट सके हैं। श्रद्धालुओं के परिजन मोबाइल पर लगातार संपर्क में जुटे हैं। अपनों से बात होने के बाद वे निश्चित नजर आ रहे हैं। जिनकी बात नहीं हो पा रही है वे चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...